अल्मोड़ा:-नवरात्रि महोत्सव के दौरान डूंगाधारा में श्रद्धालुओं ने किया नवमी पूजन

अल्मोड़ा। आज दिनांक 4 अक्टूबर 2022 को दुर्गा महोत्सव में नवमी के शुभ अवसर पर विकास समिति डूंगाधारा अल्मोड़ा एवं कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा के तत्वाधान में आयोजित दुर्गा महोत्सव के दौरान कमल कुमार बिष्ट और मंजू बिष्ट ,साथ में हेमत सिंह रावत, भावना रावत, राजेश भंडारी, कैलाश चन्द्र तिवारी दीपक कांत पांडे, अनंत बिष्ट दीपक लोहनी द्वारा महायज्ञ किया गया। हवन में कमल कुमार बिष्ट तथा व्यास कांडपाल व पंडित कृष्ण कांत पांडे के द्वारा सयुक्त रूप से देवी मां की पूजा अर्चना करते हुए विश्व शांति के लिए हवन यज्ञ कराया गया।


हवन में विश्व शांति के लिए जगत कल्याण के लिए आराधना प्रार्थना की गई। डूंगाधारा और पूर्वी पोखर खाली के साथ अन्य लोगों ने भी इस हवन में भागीदारी करी।
आज प्रातः 6:00 बजे से मां की विधि विधान से पूजा अर्चना कर विधि विधान से 11:00 बजे से हवन यज्ञ किया गया। सांयकालीन सभा में आज मुख्य अतिथि के रूप में शेखर लखचौरा अध्यक्ष बार एसोसिएश तथा साथ में विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहें। इस दौरान लोक गायिका ज्योति सतवाल तथा उनकी टीम द्वारा रंगारंग कार्यक्रम व भजन कीर्तन प्रस्तुत किए गए। ‌