Uttarakhand-केदारनाथ में मिलेंगी तिरुपति बालाजी जैसी सुविधाएं…….. जानिए कैसे

देवभूमि उत्तराखंड में केदारनाथ देश-विदेश के श्रद्धालुओं का आकर्षण केंद्र हैं। बता दें कि केदारनाथ पुनर्निर्माण के दूसरे चरण में लगभग 200 करोड़ की लागत के साथ कार्य किए जा रहे हैं और केदारनाथ धाम के प्रति दुनिया के लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है तथा आकर्षण बढ़ने के साथ श्रद्धालुओं की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हो रही है। जिसे देखते हुए तिरुपति बालाजी ट्रस्ट मंदिर में सुविधाओं के लिए मददगार बनेगा। इसके लिए आगामी 7 अक्टूबर 2022 को उत्तराखंड में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री आएंगे। उनके दौरे के दौरान ही तिरुपति बालाजी ट्रस्ट और बद्री केदार मंदिर समिति के बीच एमओयू हो सकता है। बता दें कि देवभूमि उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ मंदिर ना सिर्फ देश बल्कि विदेशी लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र हैं। केदारनाथ धाम के प्रति लोगों के मन में काफी श्रद्धा है जिसके परिणाम इस वर्ष चार धाम यात्रा के दौरान 13.24 लाख यात्रियों ने केदारनाथ मंदिर के दर्शन किए।बता दें कि तिरुपति बालाजी मंदिर में भी हर वर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन हेतु जाते हैं। इसलिए तिरुपति बालाजी ट्रस्ट को श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में सुविधाओं का अधिक अनुभव होगा।

उनके इसी अनुभव को देखते हुए उत्तराखंड राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज द्वारा आंध्र प्रदेश सरकार को तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया गया है तथा उनके द्वारा दिए गए इस प्रस्ताव पर आगामी 7 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री उत्तराखंड आ रहे हैं। केदारनाथ मंदिर में भीड़ प्रबंधन में मार्गदर्शन, श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवाएं, मंदिर में दर्शन की व्यवस्था आदि बनाने में तिरुपति बालाजी ट्रस्ट द्वारा मदद की जा सकती है।