नवंबर से शुरू होगी पिथौरागढ़-दून विमान सेवा, पढ़ें पूरी खबर

पिथौरागढ़| पत्रकार वार्ता के दौरान जिला प्रभारी मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि सीमांत का विकास तेजी से किया जाएगा| नवंबर में राज्य स्थापना दिवस से पूर्व पिथौरागढ़ से पंतनगर, देहरादून और हिंडन (गाजियाबाद) के बीच 20 सीटर विमान से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी| उन्होंने कहा कि भविष्य में यहां से 72 सीटर विमान से हवाई सेवा शुरू हो सके, इसके लिए भी कवायद चल रही है| मुख्य सचिव ने भी एक दिन पहले इस हवाई पट्टी के सुचारू संचालन को लेकर यहां का निरीक्षण किया था|


इसी दौरान जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश में रोडवेज जल्द 150 नई इलेक्ट्रिक बसे खरीदेगा| इसके अलावा 30 साधारण एवं 30 सीएनजी बसें भी खरीदी जाएंगी| जिले के भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री ने मीडिया से कहा कि नई बसों की खरीद के बाद प्रदेश में मैदानी क्षेत्रों में दौड़ रही बसें पर्वतीय क्षेत्रों में भेजी जाएंगी| जिससे पर्वतीय मार्गों में कोरोना के दौरान बंद की गई बस सेवाएं फिर शुरू होंगी|