अल्मोड़ा:- प्रतिवर्ष 3 मुफ्त सिलेंडर के बावजूद लकड़ी में खाना बनाने के लिए मजबूर है गरीब……. जानिए कारण

अल्मोड़ा। राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड में अंत्योदय कार्ड धारक को प्रतिवर्ष 3 मुफ्त सिलेंडर देने की योजना चलाई गई है। बता दें कि राज्य सरकार हर वर्ष 3 घरेलू गैस सिलेंडर निशुल्क अंत्योदय कार्ड धारक को दे रही है और इस योजना को 6 महीने पूरे भी हो गए हैं। लेकिन अभी तक 92 प्रतिशत अंत्योदय कार्ड धारक योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं तथा लकड़ी के चूल्हे में खाना बनाने के लिए मजबूर हैं। दरअसल बात यह है की योजना अनुसार पहले नगद पैसे देकर गैस रिफिल करानी होती है जिसके बाद कार्ड धारक के खाते में सरकार पैसे लौटाती है। इसलिए आज भी कई गरीब परिवार लकड़ी के चूल्हे में खाना बना रहे हैं। अल्मोड़ा जिले में 12828 अंत्योदय कार्ड धारक हैं। इन सभी को सरकार द्वारा मुफ्त सिलेंडर योजना का लाभ दिया जा रहा है लेकिन फिर भी यह लोग मुफ्त सिलेंडर का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं क्योंकि अंत्योदय कार्ड धारक को पहले पैसे देकर सिलेंडर भरवाना पड़ता है जिसके बाद उसके खाते में पैसे आते हैं।

वर्तमान समय में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1090.50 रुपए है इसलिए कार्ड धारक सिलेंडर नहीं भरवा पा रहा है जिस कारण उसे मुक्त सिलेंडर का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा चलाई गई मुक्त सिलेंडर योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारक को निशुल्क सिलेंडर प्राप्त करने के लिए पहले आधार कार्ड व बैंक खाते के साथ अपना कार्ड गैस एजेंसी में ले जाकर मैपिंग करानी होती है जिसके बाद उसे इसका लाभ मिलता है।