वन्यजीवों के हमले में मारे जाने पर पांच लाख मुआवजा- सीएम धामी

देहरादून| सीएम धामी ने वन्यजीवों के हमले में मारे लोगों के परिजनों को दी जाने वाली मुआवजा राशि 4 से बढ़ाकर पांच लाख करने की घोषणा की है| जबकि घायलों को 50 हजार के स्थान पर अब एक लाख रुपये की सहायता दी जाएगी| सीएम धामी ने शहीद वन कर्मियों के परिजनों को 15 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा भी की|


लच्छीवाला नेचर पार्क में वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड का कार्बेट पार्क टाइगर संरक्षण के मामले में घनत्व के हिसाब से पूरी दुनिया में पहले स्थान पर है| वन और वन्य जीवो को सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है| मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में इको पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नए रूट खोले जाएंगे और होमस्टे को बढ़ावा दिया जाएगा| कार्बेट पार्क के बफर जोन गर्जिया में सफारी के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली है| पर्यटकों के लिए जल्द ही यह गेट खोला जाएगा| 2002 में शिवालिक की पहाड़ियों से एलीफेंट प्रोजेक्ट वापस ले लिया गया था, जिसे अब दोबारा से स्थापित किया जा रहा है|
इस दौरान वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि उत्तराखंड में सबसे ज्यादा बंदरों से परेशानी है, इसलिए बंदरों का बंध्याकरण किया जा रहा है|