रक्तदान अमृत महोत्सव के ब्लड डोनेशन में उत्तराखंड को मिला अवार्ड, पढ़ें पूरी खबर

देहरादून| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश भर में हुए रक्तदान अमृत महोत्सव के तहत ब्लड डोनेशन में उत्तराखंड दूसरे स्थान पर रहा|


सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने यह सम्मान ग्रहण किया|
दिल्ली एम्स सभागार में राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर हुए समारोह के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडविया ने सचिव स्वास्थ्य को सम्मानित किया| इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक डॉ अतुल गोयल भी मौजूद रहे| समारोह में उत्तराखंड रक्त संचरण परिषद निदेशक डॉ सरोज नैथानी, प्रभारी अधिकारी ब्लड सेल डॉ. सुजाता सिंह भी मौजूद रहीं|
केंद्रीय मंत्री के हाथों सम्मानित होने के बाद सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा उत्तराखंड के लोग हमेशा ही सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहे हैं और रक्तदान में भी बड़ी दिलचस्पी लेते हैं| उन्होंने कहा रक्तदान न केवल मनुष्य को सेहतमंद रखने में मदद करता है, जरूरतमंद को इससे नया जीवन मिलता है| इस दौरान उन्होंने आमजन को अधिक से अधिक रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया|
रक्तदान के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने उत्तराखंड के लोगों का आभार जताया| उन्होंने कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद यहां के लोगों ने 8672 यूनिट रक्तदान किया, जबकि 25 हजार लोगों ने रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण कराया| उन्होंने नई दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग की टीम के सम्मानित होने पर भी उत्तराखंड की समस्त जनता का आभार जताया|