उत्तराखंड राज्य में आए दिन कोई ना कोई अपराध सामने आते रहते हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले 27 सितंबर 2022 को काशीपुर निवासी एक महिला ने डीजीपी अशोक कुमार से जसपुर कोतवाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। जिसके बाद जसपुर कोतवाल को निलंबित कर दिया गया। बता दें कि आरोप लगाने वाली महिला ने 20 से भी अधिक नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है।
महिला को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा अभी भी महिला की हालत काफी गंभीर हैं और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।जब महिला ने जसपुर कोतवाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था तो कोतवाल को निलंबित कर सीओ काशीपुर वंदना वर्मा को इस मामले की जांच सौंपी गई। जिसके बाद बीते गुरुवार को कथित तौर पर महिला का वीडियो वायरल हो गया तथा महिला ने कोतवाल पर लगाए आरोपों को वापस ले लिया और शुक्रवार को आरोप वापस लेने के बाद उसने 20 से अधिक नींद की गोलियां खा ली। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। बता दें कि यह मामला काफी गंभीर है तथा पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं।