अल्मोड़ा:- स्थानीय नेशनल इंटर कॉलेज रानीखेत में चुनी गई प्रबंध समिति

अल्मोड़ा:- स्थानीय नेशनल इंटर कॉलेज रानीखेत की प्रबंध समिति के चुनाव में श्री हर्षवर्धन पंत अध्यक्ष, श्री नवल किशोर पांडे उपाध्यक्ष, श्री मनीष भैसोड़ा प्रबंधक, श्री सुधांशु भट्ट उप प्रबंधक, श्री अजय पुनेठा कोषाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए हैं। बता दें कि यह पूरा चुनाव कार्यक्रम चुनाव पर्यवेक्षक खंड शिक्षा अधिकारी ताड़ीखेत के प्रतिनिधि श्री प्रवीण चंद्र जोशी प्रधानाध्यापक रा० उ० मा० वि० बजीना, चुनाव अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह चिलवाल, प्रधानाध्यापक रा०उ०मा०वि० चिलियानौला तथा श्री सुनील जोशी प्रधानाचार्य नेशनल इंटर कॉलेज की देखरेख में संपन्न कराया गया।

इस अवसर पर श्री मनोज अग्रवाल, श्री जन्मेजय उपाध्याय, श्री मुकेश आर्या, श्री कमल कुमार, श्री अमित माहेश्वरी, श्री देवाशीष, श्री अनंत भैसोड़ा, श्री श्याम सिंह अधिकारी, श्रीमती रंजना चंद्रा, श्री महेश चंद्र त्रिपाठी, श्री गोकुल जोशी, श्रीमती किरन जोशी समेत अनेक सदस्य वहां पर उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता श्री चंद्रशेखर शर्मा द्वारा किया गया।

Recent Posts