![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती पर बुधवार को चंडीगढ़ स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम बदलकर ‘शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा’ कर दिया गया है| पीएम मोदी ने कुछ दिनों पहले इसकी घोषणा की थी| इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उन्हें इस आयोजन में आकर गर्व की अनुभूति हुई|
वित्त मंत्री ने हवाई अड्डे का नामकरण भगत सिंह के नाम पर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया|
वित्त मंत्री ने कहा इन छोटे-छोटे संकेतों के माध्यम से हम स्वतंत्रता संग्राम में शहीद भगत सिंह जैसे युवाओं और युवतियों द्वारा दिया गया बलिदान याद रख सकेंगे|
इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, हरियाणा के राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, पंजाब के सीएम, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री मौजूद रहे|
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)