Uttarakhand- यौन शोषण के आरोप में जसपुर कोतवाल अशोक कुमार निलंबित

आज दिनांक 27 सितंबर 2022 को मंगलवार के दिन पुलिस महानिदेशक द्वारा जसपुर कोतवाल अशोक कुमार को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि जसपुर कोतवाल अशोक कुमार को यौन शोषण के आरोप में निलंबित किया गया है और इस मामले की जांच सीओ काशीपुर वंदना वर्मा को सौंप दी गई है। दरअसल मामला यह है, कि निरीक्षक अशोक कुमार पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है और महिला ने अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के समक्ष प्रस्तुत होकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें उसके द्वारा जसपुर थाना प्रभारी पर पद का दुरुपयोग करने के आरोप लगाया गया था। यही नहीं बल्कि महिला ने इस मामले में काफी पुख्ता सबूत भी उपलब्ध कराएं हैं।

शिकायती पत्र के साथ- साथ महिला ने एक वीडियो भी सौंपा है जिसमें महिला के साथ जसपुर कोतवाल दिखाई दे रहे हैं। बता दे कि जसपुर कोतवाल अशोक कुमार पूर्व में कोतवाली के निरीक्षक थे और वहां उन पर कांग्रेसियों के उत्पीड़न का आरोप भी लगा था और जब यह मामला विधायक तिलकराज बेहड़ के सदन में उठा तो उनका तबादला किच्छा से जसपुर कर दिया गया तथा आज दिनांक 27 सितंबर 2022 को मंगलवार के दिन महिला के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया गया है और इसकी जांच सीओ काशीपुर वंदना वर्मा कर रही है।