उत्तराखंड -: बालिकाओं को मिला नवरात्र का तोहफा, खाते में आए 323 करोड़

देहरादून| शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन सरकार ने बालिकाओं को सौगात दी| इस कड़ी में सीएम धामी ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की नंदा-गौरा योजना के अंतर्गत लाभार्थी 79724 बालिकाओं को उनके बैंक खाते में 323.22 करोड़ रुपए की धनराशि डिजिटल माध्यम से हस्तांतरित की|


इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बालिकाओं के भविष्य को उत्कृष्ट को उज्जवल बनाने को सरकार संकल्पित है| सरकार के हर संकल्प को पूर्ण करने में बेटियों का महत्वपूर्ण योगदान है| उन्होंने कहा कि बेटियों का सम्मान सरकार का सम्मान है और बेटियों का अपमान सरकार का अपमान होता है|
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि नंदा गौरा योजना बालिकाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के मार्ग पर ले जाती है|
बताते चलें कि इस योजना में बालिका के जन्म पर एक 11 हजार और 12वीं पास करने पर 51 हजार रुपए की धनराशि दी जाती है|

2 thoughts on “उत्तराखंड -: बालिकाओं को मिला नवरात्र का तोहफा, खाते में आए 323 करोड़

  1. 2017मेclass 12पास करने वाली बालिकाओ को ुउन का हक अभी तक नहीं मििॣलााहै. इन के साथ ये अन्याय क्यो इन को कौन हक दिलायेगा.

    1. बिल्कुल सही बात बोली है आपने 2017/18 की छात्राओं के साथ ही अन्याय क्यों रहा है

Comments are closed.