![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
अल्मोड़ा। जिले में लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है तथा यह चेकिंग अभियान पुलिस जिले में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चला रही हैं। बता दें कि इसी चेकिंग अभियान के दौरान बीते सोमवार को चौखुटिया पुलिस ने 27 पेटी अवैध शराब ले जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही व्यक्ति द्वारा तस्करी में जिस कार का प्रयोग किया गया था उसे भी पुलिस ने सीज कर दिया है। बता दें कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है और अब इस संबंध में पुलिस कार्यवाही कर रही है। दरअसल बीते सोमवार को थाना अध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महंत पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चला रहे थे और इसी दौरान नौला तिराहा जालली रोड पर चेकिंग करते हुए पुलिस ने वाहन संख्या यूके- 01 बी-5563 इको कार को रोक दिया पर कार की तलाशी ली गई उसी दौरान आरोपी बृजलाल वर्मा के कब्जे से कार में 27 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब पुलिस द्वारा बरामद की गई और उसी समय पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)