Uttarakhand-अंकिता हत्याकांड में जांच को लेकर कांग्रेस ने फिर उठाए सवाल…….. कहीं यह बातें

उत्तराखंड राज्य में शुरू से ही अंकिता हत्याकांड को लेकर भाजपा का घेराव हो रहा है और विपक्षी लगातार यह कह रहे हैं कि भाजपा दोषियों को बचाना चाहती है। इसी मामले में बीते सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि अंकिता हत्याकांड की जांच को भटकाया जा रहा है। उन्होंने हत्याकांड की जांच को लेकर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा है कि इस जांच को भटकाने की कोशिश की जा रही है और यह आरोप लगाया गया है कि अंकिता जिस रिजॉर्ट में काम कर रही थी उसे घटनास्थल ना मानकर बुलडोजर से क्षतिग्रस्त करना और आग लगाना यह साबित करता है कि वहां पर साक्ष्यों से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने यह कहा है कि जो भी वीआईपी रिसॉर्ट में बार-बार जाता है उसकी जानकारी सामने आनी चाहिए और उन्होंने मांग करते हुए कहा है कि सीबीआई से अंकिता हत्याकांड की जांच करवाई जानी चाहिए।

भाजपा को निशाने पर लेते हुए अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट से विधायक मदन सिंह बिष्ट ने कहा है कि भाजपा के शासनकाल में ऐसी तीसरी घटना घटी है और यह तीसरा प्रकरण है।उनका कहना है कि पहला प्रकरण तब सामने आया था जब भाजपा संगठन के एक नेता के विरुद्ध उनकी पार्टी के नेता ने उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसके बाद पूर्व विधायक पर एक महिला के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया तथा इसके बाद अब तीसरा प्रकरण अंकिता हत्याकांड का है और इसमें भी आरोपी सत्तारूढ़ दल से जुड़ा है।उनका कहना है कि हत्याकांड का मामला खुलने के बाद भी रिजॉर्ट को घटनास्थल के दायरे में नहीं रखा गया और तुरंत वहां पर बुलडोजर चला दिया गया तथा बुलडोजर भी वहीं पर चलाया गया जिस कमरे में अंकिता रहती थी। साथ में कांग्रेस का यह भी कहना है कि हत्याकांड से जुड़े साक्ष्यों को दबाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है और पुलिस तथा प्रशासन में रसूखदारो को बचाने का प्रयास कर रही है। साथ में उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग भी की है।