देहरादून। उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा धार्मिक कार्यों के लिए हो रहे सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं तथा उन्होंने कहा है कि ऐसा करने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए तथा उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को वन क्षेत्र एवं सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ना केवल मदरसों के सत्यापन बल्कि जनसांख्यिकीय बदलाव के प्रकरणों पर भी सख्ती से कार्यवाही की जाए तथा इसके अलावा कानून व्यवस्था से संबंधित घटना चाहे किसी भी विभाग से हो उसे गंभीरता से लेते हुए उसका समाधान निकालने के लिए कार्यवाही की जाए।
बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा सचिवालय में कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक की गई। उन्होंने कहा कि हाल में कुछ ऐसी घटनाएं घटी है जिससे प्रदेश की छवि धूमिल हुई है और अब इन घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए सभी अधिकारी इस दिशा में सतर्कता व सावधानी के साथ अपना काम पूरा करें और कहा कि देवभूमि में शांति बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी हैं। जो भी अपराधी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा साथ में उन्होंने राज्य की सड़कों की खराब स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि आगामी 15 अक्टूबर तक सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए और अवैध शराब तथा अवैध खनन पर अभियान चलाने के निर्देश भी उनके द्वारा दिए गए हैं। बता दें कि इन दिनों प्रदेश में डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है इसे लेकर भी उन्होंने कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।