देहरादून। उत्तराखंड राज्य में लगातार हो रही बारिश से कई काम अटके पड़े हैं। एक तरफ चार धाम यात्रा बाधित हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले रद्द होते जा रहे हैं। बता दें कि शनिवार को भी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबलों को रद्द करना पड़ा। शनिवार को स्टेडियम में 2 मुकाबले खेले जाने थे पहला मुकाबला दोपहर बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाना था जबकि दूसरा शाम 7:00 बजे के बाद श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच था। इन दोनों मैचों को बारिश के कारण रद्द करना पड़ा।
देहरादून में बारिश के कारण मैदान में पानी भर गया इसके चलते मैच रद्द कर दिए गए।बता दें कि उत्तराखंड राज्य के देहरादून में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के 6 मुकाबले खेले जाने थे जिनमें चार मैचों का समय निकल गया है लेकिन अभी तक केवल एक ही मैच हुआ है और वह भी 15- 15 ओवर का। बारिश के कारण बाकी तीन मैच नहीं हो पाए। वहीं बीते शनिवार को बारिश के कारण दोनों मैच रद्द करने पड़े। दोपहर में होने वाले मैच के दौरान मैदान में पानी भर गया इसलिए मैच को रद्द करना पड़ा वहीं जब शाम को मुकाबले के लिए मैदान तैयार करने के प्रयास हुए तो शाम 6:30 बजे अंपायर पैनल ने पिच का मुआयना करने के बाद मैच रद्द कर दिया। बता दें कि आज दिनांक 25 सितंबर 2022 को देहरादून में यदि मौसम ने साथ दिया तो राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दो मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें पहला ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा इसके बाद शाम को इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला किया जाएगा। बता दें कि मुकाबला जीतकर 12 पॉइंट के साथ रन रेट के आधार पर इंडिया लीजेंड्स सबसे पहले पायदान पर बनी हुई है।