कहते हैं कि मेहमान अतिथि के रूप में आते हैं इसलिए उन्हें आदर सत्कार के साथ घर में रखना चाहिए मगर कभी-कभी मेहमान ही घर की सुख- शांति चुरा कर ले जाए तो कोई क्या कर सकता है। जी हां उत्तराखंड के हल्द्वानी की रहने वाली युवती ने रिश्तेदार के घर से ₹65000 की नगदी और लाखों के जेवरात चुरा लिए। जिसके बाद सारा चोरी का सामान उसने अपने एक युवक दोस्त को दे दिया।इस मामले में पीड़िता ने आरोपी युवती को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है और पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि फाजलपुर महरौला निवासी चमेली पत्नी मोर सिंह द्वारा बताया गया कि 3 दिन पहले उसके घर उसकी रिश्तेदार आई थी और जब वह बाथरूम में गई तो उसी दौरान युवती ने अलमारी का लॉक खोलकर उसमें रखे जेवरात और 65 हजार की नगदी चोरी कर ली और फरार हो गई।पीड़िता जब बाथरूम से वापस आई तो प्रीती घर में नहीं थी और आलमारी खुली थी जिसके बाद उसने प्रीति को खोजना शुरू कर दिया और प्रीती अपने घर में बैठी हुई मिली। इस दौरान प्रीती ने चोरी की बात भी कबूल कर ली है और कहा है कि उसने अपने पुरुष दोस्त को जेवरात और रुपए दिए हैं। इस मामले में पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रहे हैं तथा नगदी और जेवरात बरामद करने के प्रयास भी पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं।