Uttarakhand -: यहां स्कूल में एक छात्र को पढ़ा रहे 3 शिक्षक, पढ़ें पूरी खबर

पहाड़ के स्कूल भले ही शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं, लेकिन पौड़ी जिले के बाड़ियाना गांव के हाईस्कूल में स्थिति बिल्कुल विपरीत है| जहां एकमात्र छात्र को पढ़ाने के लिए 3 शिक्षक तैनात है| इसके अलावा इस इकलौते छात्र को दोपहर का भोजन कराने के लिए भोजन माता भी तैनात की गई है|


यह अनूठा स्कूल बीरोंखाल ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र बाड़ियाना में स्थित है| जहां आठवीं कक्षा में सिर्फ एक छात्र पड़ रहा है| यह छात्र की खुशकिस्मती है कि उसे पढ़ाने के लिए 3 शिक्षक और दोपहर के भोजन के लिए भोजनमाता भी हैं|
गांव की प्रधान वंदना देवी और सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि उनके द्वारा विभागीय अधिकारियों को स्कूल की स्थिति से अवगत कराया गया है| लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है| प्रधान का कहना है कि बाड़ियाना सहित आसपास के गांव के बच्चे 4 किलोमीटर दूर जीआईसी सैंधार में पढ़ने जाते हैं|
प्रधान ने कहा, शिक्षा विभाग को इस स्कूल को बंद कर मर्ज कर देना चाहिए क्योंकि ब्लॉक के अन्य स्कूलों में शिक्षकों की कमी है| ग्रामीण लगातार शिक्षकों की तैनाती की मांग करते आ रहे हैं| बीरोंखाल ब्लॉक में 17 उच्चतर माध्यमिक स्कूल हैं|