Uttarakhand- सचिन के धुरंधरों ने छुड़ाए इंग्लैंड के छक्के…… इतने रनों से जीता मैच

देहरादून। उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में इन दिनों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैच चल रहे हैं। बीते बुधवार को बारिश के कारण वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच मैच को रद्द करना पड़ा मगर बीते गुरुवार को इंग्लैंड और इंडिया के बीच 15-15 ओवर का मैच कराया गया। बता दे कि बारिश के कारण यह मैच 15 ओवरों का ही हुआ और इस मैच में टॉस हार कर भी इंडिया जीत गई। सचिन के धुरंधरों ने इंग्लैंड के छक्के छुड़ा दिए और मैदान में शानदार प्रदर्शन कर इंडिया ने इंग्लैंड को 40 रनों से हरा दिया। बता दे कि सचिन तेंदुलकर ने इस दौरान 40 रन बनाए उन्होंने 20 गेंदों का सामना किया तथा 20 गेंदों में 40 रन बनाने के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया। सचिन के अलावा युवराज ने 31, यूसुफ पठान ने 27 रन बनाए। इसके अलावा राजेश पवार ने धमाकेदार गेंदबाजी से 3 विकेट चटकाए। यह मैच देहरादून के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया और बारिश के चलते मैदान गीला हो गया इस कारण मैच देर से शुरू हुआ जिससे कि यह मैच केवल 15 ओवरों का कराया गया।इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी चुनी। अपनी पारी के दौरान भारत ने 15 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए और इस लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी इंग्लैंड की टीम 130 रनों में ही सिमट गई।इंग्लैंड को यह मैच 40 रनों से हारना पड़ा इसलिए टॉस जीतने के बाद भी इंग्लैंड मैच हार गई।