
अल्मोड़ा। आज दिनांक 22 सितंबर 2022 को गुरुवार के दिन अल्मोड़ा में विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत पुलिस द्वारा 85 लोगों पर कार्यवाही की गई। इस दौरान पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ चालानी कार्यवाही भी की।बता दें कि अल्मोड़ा जिले के अंतर्गत पुलिस का मिशन मर्यादा और इवनिंग स्टॉर्म अभियान जारी है जिसके तहत पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। इसी दौरान आज गुरुवार के दिन पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 85 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई और साथ में लोगों से पुलिस ने कुल मिलाकर ₹35000 का जुर्माना भी वसूला। पुलिस द्वारा यह अभियान एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देशन में चलाया जा रहा है और आज गुरुवार के दिन पुलिस द्वारा एमवी, पुलिस एक्ट, कोटपा आदि नियमों का उल्लंघन करने पर लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। पुलिस ने कोटपा अधिनियम में 11 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की इसके अलावा एमवी एक्ट में 63 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई। इस मामले में एसएसपी द्वारा कहा गया है कि जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
