Uttarakhand- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से करी बद्रीनाथ एवं केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा

आज दिनांक 22 सितंबर 2022 को बुधवार के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की वर्चुअल माध्यम से समीक्षा की गई इस दौरान उनका कहना था कि बद्रीनाथ के साथ आसपास के क्षेत्रों को मॉडर्न रूप में विकसित किया जाए और इसके लिए योजना भी बनाई जाएं। इसके अलावा माणा गांव एवं उसके आसपास के क्षेत्रों को रूरल टूरिज्म के लिए विकसित करने हेतु प्रयास किए जाएं। इस संबंध में उन्होंने बताया कि इनमें स्थानीय कल्चर एवं उत्पादों को बढ़ावा देते हुए ईकोनामी का अच्छा मॉडल तैयार किया जा सकता है।

जो भी डॉक्टर और सेवक केदारनाथ तथा बद्रीनाथ धाम में तैनात है उनसे यात्रियों की सुविधा हेतु अधिक से अधिक सहयोग लिया जाना चाहिए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना था कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ में पुनर्निर्माण के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं और रात- दिन श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके इसके लिए कार्य प्रगति पर है। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी वर्ष 2023 तक सभी कार्यों को पूरा करने का जो लक्ष्य रखा है उसे पूरा किया जाएगा।