Almora -: अब कोसी बैराज में उठा सकेंगे जल क्रीड़ाओं का लुत्फ, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा| अब अल्मोड़ा का कोसी बैराज वाटर स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित होगा| जहां पर सैलानी वोटिंग और अन्य कई जल क्रीड़ाओं का लुत्फ उठा सकेंगे| साथ ही शौकिया तौर पर वहां एडवेंचर स्पोर्ट्स के रूप में एक राफ्ट भी रखी जाएगी|


वंदना सिंह के निर्देश पर जिला पर्यटन विभाग ने जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं बनाई है| जिनमें से तमाम योजनाओं के लिए बजट अवमुक्त हो गया है| जिसमें कोसी बैराज को जल क्रीड़ा स्थल के रूप में विकसित करने की योजना भी शामिल है| इस योजना के तहत बैराज में जल क्रीड़ा अवस्थापना का विकास किया जाना है| इसमें यहां पर बोटिंग, जैविक और कैफेटेरिया आदि का विकास किया जाना है|
बताते चलें कि रानीखेत मार्ग से लगे होने के कारण सालाना हजारों पर्यटक कोसी बैराज के आसपास से गुजरते हैं| ताकि स्थानीय लोगों को भी पर्यटन व्यवसाय से जोड़ा जा सके| इसी उद्देश्य से कोसी में जल क्रीडा के संसाधनों का विकास किया जाना है|