मैस के खाने में कीड़े निकलने से बवाल -: संचालक पर एक लाख का जुर्माना

श्रीनगर| कुछ दिन पहले एनआईटी उत्तराखंड की मैस के खाने में कीड़ा मिलने पर छात्रों ने खाना खाने से इंकार कर दिया था| छात्रों के बाहर रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद एनआईटी प्रशासन ने मैस संचालक पर एक लाख का जुर्माना लगाने के साथ ही नोटिस जारी किया है|


संस्थान का कहना है कि यदि भविष्य में खाने में किसी प्रकार की कमी पाई जाती है तो संचालक का अनुबंध निरस्त कर दिया जाएगा| जिसके बाद छात्रों की सहभागिता से मैस चलाने पर विचार किया जा सकता है|
बताते चलें कि भक्तियाना स्थित एनआईटी उत्तराखंड के छात्रावास में रहने वाले छात्र परिसर के अंदर स्थित मैस में खाना खाते हैं| कुछ दिन पहले दिन के भोजन में कीड़ा निकल आया इससे आक्रोशित छात्रों ने रात को मैस में खाना नहीं खाया| छात्रों ने मैस वार्डन से शिकायत करते हुए भविष्य में खाना खाने से इंकार कर दिया| जिसके बाद वार्डन ने मैस के कर्मचारियों से इसकी जानकारी ली| कर्मचारियों की ओर से कहा गया कि सामान स्थानीय बाजार से खरीदा जाता है, तो हो सकता है कि किसी चीज में कीड़ा आ गया होगा| इस पर कर्मचारियों को सलाह दी गई कि एक साथ सामान खरीदने की बजाय कम दिन के लिए खरीदा जाए ताकि सामान खराब ना हो| अब छात्रों को अंदर ही खाना खाने के लिए समझा दिया गया है|