Uttarakhand- राज्य में लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षाओं का कैलेंडर

उत्तराखंड राज्य में लोक सेवा आयोग द्वारा शासन की ओर से संदर्भित किए गए विभिन्न समूह ग की परीक्षाओं हेतु कैलेंडर जारी कर दिया गया है। बता दे कि यह कैलेंडर बीते मंगलवार को आयोग की बैठक के दौरान आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार की अध्यक्षता में जारी किया गया। बैठक के दौरान शासन की ओर से संदर्भित की गई विभिन्न प्रकार के समूहों की परीक्षाओं के विज्ञापन, प्रकाशन एवं प्रस्तावित परीक्षा तिथि भी निर्धारित कर दी गई हैं। निर्धारित की गई तिथियों के अनुसार राज्य में पुलिस आरक्षी- पीएसी/ आईआरबी/ अग्निशामक परीक्षा के तिथि 18 दिसंबर 2022 को निर्धारित की गई है तथा इसके विज्ञापन प्रकाशन हेतु 7 अक्टूबर 2022 की तिथी तय हुई है।


राजस्व उप निरीक्षक लेखपाल के विज्ञापन प्रकाशन तिथि 14 अक्टूबर 2022 और परीक्षा तिथि 8 जनवरी 2023 निर्धारित है। वन आरक्षी की विज्ञापन प्रकाशन तिथि 21 अक्टूबर 2022 परीक्षा तिथि 22 जनवरी 2023 तय है। वहीं दूसरी तरफ सहायक लेखाकार/ लेखा परीक्षक के विज्ञापन प्रकाशन तिथि 28 अक्टूबर 2022 और परीक्षा की तिथि 12 फरवरी 2023 रखी गई है। बता दें कि बैठक के दौरान समूह ग की परीक्षाओं को लेकर विज्ञापन, प्रकाशन एवं प्रस्तावित परीक्षा तिथी का निर्धारण भी कर दिया गया है।