देहरादून। उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में आज दिनांक 1 सितंबर 2022 बुधवार के दिन से क्रिकेट का धमाल शुरू हो जाएगा। बता दे कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन के लिए रायपुर का राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम तैयार है और अब मैदान में दिग्गज खिलाड़ियों के रनों और गेंदों का इंतजार किया जा रहा है।दून वासियों ने भी क्रिकेट के लिए कमर कस ली है। बता दें कि मैच की शुरुआत आज बुधवार के दिन शाम 7:30 बजे से होगी।
आज का मैच वेस्टइंडीज लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच खेला जाने वाला है। देहरादून के क्रिकेट स्टेडियम में लगातार छह मैच होने वाले हैं जो कि 5 दिन के अंतर्गत हो जाएंगे।बता दें कि उत्तराखंड राज्य में ऐसा पहली बार हुआ है जब देहरादून में इतने बड़े स्तर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का जमावड़ा लगा है और इनके प्रदर्शन को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही हैं।देहरादून में क्रिकेट का यह धमाल आगामी 5 दिनों तक चलने वाला है और इसमें पहले दिन न्यूजीलैंड तथा वेस्टइंडीज के बीच टक्कर होगी।