Uttarakhand- नहीं रही इंसानियत…… सास और ननद ने बहू के साथ की यह हरकत

कभी-कभी घर के आपसी झगड़े इतने बड़े हो जाते हैं कि हमें एक- दूसरे की जान की फिक्र भी नहीं होती। कभी- कभी तो ससुराल वाले छोटी-छोटी बातों पर घर की बहू को जिंदा दफना भी देते हैं और कभी उसे प्रताड़ित करते हैं। लेकिन घर में बिना झगड़ों के ही बहू को प्रताड़ित किया जाए क्या आपने कभी ऐसा सुना है? जी हां ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड राज्य के टिहरी से सामने आया है। टिहरी के जाखड़ीधार निवासी एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने बुरी तरह गर्म तवे से जलाया जिससे कि विवाहिता काफी घायल हो गई। ना सिर्फ विवाहिता को बल्कि उसके बच्चों को भी ससुराल वालों ने नहीं बख्शा। पीड़िता 32 वर्षीय प्रीति हैं जिसकी सास सुभद्रा और ननद जया ने उसे गरम तवे से जला दिया और उसके बच्चों को भी नहीं छोड़ा।

इस बात का खुलासा तब हुआ जब प्रीति की मां सरस्वती बीते शनिवार को उसके ससुराल गई। मां के ससुराल पहुंचने पर ससुराल वालों ने उसे उसकी बेटी से नहीं मिलने दिया लेकिन जब वह जबरदस्ती करके घर के अंदर गई तो देखा की बेटी पूरी तरह से घायल है और वह अपने घर टिहरी गढ़वाल वापस पहुंच गई। इस घटना की जानकारी प्रीति के ससुराल में अन्य ग्रामीणों और प्रधान को मिली तो उन्होंने तुरंत इस बात की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। जिसके बाद आज मंगलवार की सुबह पीड़ित महिला प्रीति और ग्रामीण एसपी ऑफिस पहुंचे तथा वहां पहुंचकर उन्होंने ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के दौरान प्रीति की मां ने बताया कि उनकी बेटी को बुरी तरह से ससुराल वालों ने जलाया है और जब प्रीति के बच्चों ने इसका विरोध किया तो उन्हें भी ससुराल वालों ने डराया धमकाया तथा पिटाई भी की। बता दें कि प्रीति के पति अनूप की मानसिक हालत ठीक नहीं है जिस कारण ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते हैं। प्रीती तथा अन्य लोगों की तहरीर पर कोतवाली में आरोपी सास और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।