उत्तराखंड राज्य के देहरादून जिले में एक युवती दिन भर अपने दोस्तों के साथ कोचिंग के बहाने घूमती रही और जब शाम को घर जाने की बारी आई तो उसके ही दोस्त ने उसे घर छोड़ देने की बात कही तभी जब युवक उसे घर छोड़ने गया तो ट्रक को ओवरटेक करते हुए बाइक फिसल गई और युवती उसी दौरान ट्रक के नीचे आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। युवती की मौत पर खुद को बचाने के लिए आरोपित युवक ने स्वजनों को झूठी सूचना दी कि युवती की मौत ट्रक के नीचे आने से हुई है लेकिन जब पुलिस ने इस मामले में छानबीन की तो पुलिस को घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों से सारा सच पता चल गया। सीसीटीवी कैमरे खगालते ही पुलिस को पता चल गया कि ट्रक को ओवरटेक करते हुए यह हादसा हुआ है।
बता दें कि आरोपी युवक भी अस्पताल में भर्ती है और फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।इस मामले में जानकारी देते हुए आईएसबीटी पुलिस चौकी के इंचार्ज लोकेंद्र बहुगुणा द्वारा बताया गया कि क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने तहरीर दी कि उसकी 20 वर्षीय भतीजी कोचिंग के लिए निकली थी और अभी शाम को साहिल नाम के एक युवक का फोन आया जिसने बताया कि उसकी भतीजी एक हादसे का शिकार हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस मामले की जानकारी ली तो सारा सच बाहर आ गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक साहिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।