देहरादून। उत्तराखंड राज्य में बीते बुधवार के दिन से बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में बीते सोमवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश से काफी राहत मिली और मैदानी इलाकों में धूप खिली रही। हालांकि देहरादून में सुबह के समय कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश देखी गई लेकिन उसके बाद वहां पर धूप खिल गई।लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों ने काफी नुकसान भी उठाया है और अब लोगों का सोचना है कि आखिर कब राज्य में मौसम बदलेगा।
बता दें कि मानसून अभी विदा नहीं हुआ है और मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज दिनांक 20 सितंबर 2022 को राज्य के मैदानी जिलों में धूप खिली रहेगी हालांकि उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में बादल छाने से हल्की बारिश हो सकती है। जिसके बाद आगामी 23 सितंबर 2022 से मौसम में परिवर्तन हो सकता है। बता दें कि बारिश ने उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय इलाकों में काफी नुकसान किया है। पहाड़ में वर्षा के कारण मलबा आने से केदारनाथ हाईवे बांसवाड़ा और ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे रत्नोंगाड़ के समीप घंटों बंद रहे जिससे यात्रियों को भी काफी परेशानियां उठानी पड़ी। वहीं दूसरी तरफ गंगोत्री राजमार्ग पर हेल्गुगाड और सुनगर के बीच बीते सोमवार की शाम को भूस्खलन शुरू हो गया और देर शाम तक पहाड़ों से पत्थर भी गिरते रहे।