
उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में ज्वालापुर क्षेत्र की एक पाश सोसाइटी से लापता हुई महिला के साथ शारीरिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बता दें कि महिला की मानसिक हालत कुछ ठीक नहीं है तथा वह गर्भवती है इसके बाद भी युवक ने होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। ज्वालापुर पुलिस द्वारा महिला को उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र की एक कार पार्किंग से बरामद किया गया तथा आरोपी युवक को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि आरोपी युवक की मानसिक स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है तथा पुलिस अब उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है। महिला के सोसाइटी से लापता होने के संबंध में कंपनी में कार्यरत एक उच्च अधिकारी द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई कि उसकी पत्नी लापता हो गई है तथा घर में भी कुछ बता कर नहीं गई। पुलिस ने महिला की तलाश शुरू करते हुए हाईवे के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जिसके बाद बीते रविवार की सुबह पुलिस को महिला के बारे में जानकारी मिली। पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक अपने साथ महिला को लेकर कार पार्किंग में पहुंचा है। जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और पुलिस द्वारा महिला को बरामद कर लिया गया और महिला के साथ वहां पहुंचे युवक को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक युवक की दिमागी हालत भी कुछ ठीक नहीं है।पूछताछ के दौरान युवक का कहना था कि हाईवे पर बनी विशाल शिव मूर्ति के पास कुछ युवकों ने महिला को घेरा हुआ था जिसके बाद वह महिला को उनके चंगुल से निकाल कर अपने साथ ले आया और होटल में उन दोनों के बीच शारीरिक संबंध स्थापित हुए।इस मामले में कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी द्वारा कहा गया है कि महिला 6 माह की गर्भवती है तथा मानसिक रूप से भी बीमार है और उसे बहला-फुसलाकर होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है। उनका कहना था कि युवक ने महिला को पुलिस के पास छोड़ देना चाहिए था। पुलिस ने युवक की पहचान साकेत कॉलोनी कोतवाली शहर बिजनौर निवासी आशीष पुत्र बलराज के नाम से बताई है। इस मामले में पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ कार्यवाही कर रही हैं और पुलिस का कहना है कि इस मामले में महिला को भी कोर्ट में बयान देने के लिए पेश किया जाएगा।
