Uttarakhand- मैदानी जिलों के बाद अब पर्वतीय क्षेत्रों में भी खोले जाएंगे सैनिक स्कूल

उत्तराखंड राज्य में सरकार द्वारा मैदानी जिलों में 2 सैनिक स्कूल चिन्हित कर लिए गए हैं। जिसके बाद अब सरकार पर्वतीय क्षेत्रों में भी सैनिक स्कूल खोलने को लेकर प्रस्ताव तैयार कर रही है। बता दें कि इस संबंध में निर्णय बीते 9 सितंबर 2022 को कैबिनेट बैठक के दौरान लिया जा चुका है तथा शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के निर्देशानुसार सैनिक स्कूलों के लिए भूमि और भवन चिन्हित करना शुरू कर दिया गया है। अब पर्वतीय क्षेत्रों में भी सैनिक स्कूल खोलने को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

बता दें कि सरकार द्वारा चिन्हित किए गए दो सैनिक स्कूलों में एक स्कूल गढ़वाल मंडल में प्रस्तावित है तथा दूसरा कुमाऊं मंडल में प्रस्तावित किया गया है। केंद्र सरकार द्वारा देश में 100 नए सैनिक स्कूल खोलने की योजना चलाई जा रही हैं तथा उत्तराखंड राज्य में भी उसी योजना के तहत दो स्कूल चयनित किए गए हैं। बता दें कि गढ़वाल मंडल में जो स्कूल प्रस्तावित है वह देहरादून का राजीव नवोदय विद्यालय हैं और कुमाऊं मंडल में प्रस्तावित सैनिक स्कूल रुद्रपुर का एएन झा इंटर कॉलेज है। इन स्कूलों का प्रस्ताव तैयार कर शिक्षा विभाग द्वारा केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है।दरअसल स्कूल के मामले में यह सवाल उठ रहे थे कि दोनों स्कूल मैदानी जिलों में बन रहे हैं जिसके बाद अब सरकार भूमि की उपलब्धता के आधार पर पर्वतीय जिलों में भी सैनिक स्कूल खोलने का प्रयास कर रही है।