देहरादून। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तराखंड प्रांत प्रचारक के नाम पर सरकारी विभागों में चहेतों को नौकरी दिलाने की एक फर्जी सूची सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है| इसको लेकर संघ ने एतराज जताया है, संघ के प्रांत कार्यवाह ने बकायदा इस मामले में एक बयान जारी करते हुए साइबर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है।
इससे पूर्व संघ कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच का आग्रह भी किया है| मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को मामले में समुचित कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं| उधर राष्ट्रीय जन सेवक संघ का कहना है कि वायरल सूची पूरी तरह से निराधार है यह प्रांत प्रचारक और संघ को बदनाम तथा अपमानित करने का एक षड्यंत्र है|
उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग,उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में हुई नियुक्तियों का मामला इन दिनों गरमाया हुआ है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी और इससे जुड़े हुए संगठनों के कई पदाधिकारियों के नाम शामिल होने का दावा किया जा रहा है।