खबर सार -:उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाले को लेकर राज्य सरकार द्वारा जांच करवाई जा रही है इस मामले को लेकर बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व सख्त नजर आ रहा है केंद्रीय नेतृत्व द्वारा कई मंत्रियों को दिल्ली तलब भी किया गया है आज धर्मनगरी हरिद्वार श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल वार्षिक पंचमी महोत्सव में पहुंचे उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और गणेश जोशी ने केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिल्ली तलब किए जाने का खंडन किया वही कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
विधानसभा भर्ती घोटाले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेरने का कार्य कर रहा है बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व द्वारा भी सख्त रुख अख्तियार किया गया है माना जा रहा है इस मामले पर जल्द ही कुछ मंत्रियों पर गाज भी गिर सकती है इसको लेकर उत्तराखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि इस मामले पर अभी जांच चल रही है सभी को धैर्य रखना चाहिए जांच के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिल्ली तलब किए जाने पर प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि में लगातार उत्तराखंड के क्षेत्रों में दौरा कर रहा हूं कुछ लोगों द्वारा अफवाह उड़ाई जा रही है कि मुझे दिल्ली तलब किया गया है
बाइट –प्रेमचंद अग्रवाल — कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड
वहीं इस मामले पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि मीडिया द्वारा दिखाया जा रहा है कि मंत्रियों को दिल्ली तलब किया जा रहा है मैं भी दिल्ली गया था मेने राजनाथ सिंह नितिन गडकरी और राजकिशोर से मुलाकात की और अपने विभाग से संबंधित उनसे चर्चा की मगर लोग अनुमान लगा रहे हैं केंद्रीय नेतृत्व ने मंत्रियों को तलब किया है हकीकत सब सामने आ जाएगी हमें नहीं लगता ऐसी कोई चर्चा भी होनी चाहिए उत्तराखंड सरकार पूरी ईमानदारी से कार्य कर रही है हमारे डायरेक्टर पर आरोप लगे मेरे द्वारा तुरंत उसकी जांच के आदेश दिए गए कोई भी अगर गलत कार्य करेगा उसे बख्शा नहीं जाएगा क्योंकि यह पुष्कर सिंह धामी की सरकार है किसी आईएएस अधिकारी को जेल भेजने का कार्य किया है तो इसी सरकार ने किया है.