बिहार। गया के मानपुर निवासी फौजी वाल्मीकि सिंह के बेटे मोहित को कुछ अनजान लोग उठाकर ले गए। मोहित के साथियों ने जानकारी दी है, कि फौजी वाल्मीकि सिंह का बेटा मोहित मानपुर के रसलपुर स्थित घर के आंगन में खेल रहा था। तभी एक बोलेरो वहां पर आकर रुकी उसमें से दो लोग उतरे तथा मोहित से उसके पिता का नाम पूछने लगे जब मोहिते नाम बताया तो वह मोहित को पता पूछने के बहाने अपने साथ गाड़ी में बैठा कर ले गए।
उसके बाद बहुत देर तक मोहित घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसके दोस्तों से पूछताछ की तथा उसके थोड़ी देर बाद अपहरणकर्ताओं का फिरौती के लिए फोन आ गया तथा फौजी वाल्मीकि से 25 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई है। इसके बाद फौजी वाल्मीकि के परिवार ने मुफस्सिल थाने में अनजान अपहरणकर्ताओं के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज की है। पुलिस ने खोज के लिए एक टीम नवादा भी भेज दी है।