Uttarakhand-रिश्वत लेने के चलते सीबीआई ने कैंट बोर्ड छावनी परिषद से बाबू को किया गिरफ्तार
देहरादून। आजकल उत्तराखंड राज्य में कई भर्ती परीक्षाओं में घोटाले सामने आ रहे हैं और विधानसभा भर्ती में भी अनियमितता देखी जा रही है। वहीं अब सीबीआई द्वारा कैंट बोर्ड छावनी परिषद से बाबू को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि कैंट बोर्ड छावनी परिषद में बाबू रमन अग्रवाल रिश्वत ले रहा था जो कि वहां अपने पिता की जगह नौकरी में लगा है।
रमन अग्रवाल शिकायतकर्ता वेद गुप्ता को परेशान कर रहा था जिसके बाद सीबीआई से वेद गुप्ता ने इस मामले की शिकायत की और आज गुरुवार की सुबह सीबीआई ने दबिश देकर रमन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि रमन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसके घर को खंगाल रही हैं। सीबीआई द्वारा आज दिनांक 15 सितंबर 2022 को गुरुवार के दिन कैंट बोर्ड छावनी परिषद हेड बाबू रमन अग्रवाल व ऑफिस सुपरिटेंडेंट शैलेंद्र कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है यह दोनों प्रॉपर्टी नाम करने के बदले ₹25000 की रिश्वत मांग रहे थे। इस बात की शिकायत बीते बुधवार को नगर निवासी वेद गुप्ता ने सीबीआई को की वेद गुप्ता ने पूरे सबूत भी सीबीआई को दिए जिसके बाद आज सुबह सीबीआई ने दोनों आरोपितों को रंगे हाथों पकड़ लिया।