Uttarakhand -: इलाज के लिए आधे घंटे तक लाइन में लगने के बाद बारी आने पर बेटी की मौत

ऋषिकेश| आज सुबह राजकीय चिकित्सालय में 8 माह की बच्ची की आपातकालीन कक्ष में मौत हुई है| बच्ची के पिता ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को शिकायत पत्र दिया है| इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने जांच की बात कही है|


शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है|
ऋषिकेश चंद्रेश्वर नगर निवासी राजकुमार ने कहा उसकी 8 माह की पुत्री निधि को मंगलवार को उल्टी की शिकायत हुई| उनकी पत्नी बच्ची को लेकर रात में राजकीय चिकित्सालय की आपातकालीन सेवा में पहुंची| वहां उपस्थित चिकित्सक ने कुछ दवाई पीन को दी और सुबह बाल रोग चिकित्सक को दिखाने की सलाह दी|
उन्होंने कहा कि, आज सुबह वह सही वक्त पर चिकित्सालय पहुंच गए थे| करीब आधा घंटा लाइन में खड़ा होना पड़ा| बाद में बाल रोग विशेषज्ञ ने बच्ची के परीक्षण के बाद उसे आपातकालीन सेवा में ले जाकर भर्ती करने के लिए कहा|
उस वक्त ड्यूटी में उपस्थित डॉ. सागर भट्ट ने कहा कि, बाल रोग विशेषज्ञ स्वयं बच्ची को आपातकालीन सेवा में लेकर आए| उसे उपचार देना शुरू किया, लेकिन उसकी मौत हो गई|
बच्ची के माता-पिता का आरोप है कि यदि बाल रोग विशेषज्ञ को रात में ही बुला लिया गया होता तो आज उनकी बच्ची जीवित होती|
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने कहा कि, बच्ची के पिता ने शिकायत पत्र दिया है| जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून से नियमानुसार जांच कराई जा रही है|