*अल्मोड़ा:- राजकीय इंटर कॉलेज द्वाराहाट में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हिंदी दिवस, पढ़े पूरी खबर*

अल्मोड़ा। अटल उत्कृष्ट रा ई का द्वाराहाट में 14 सितंबर को हिन्दी दिवस का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के हिन्दी अध्यापक श्री तरादत्त भट्ट के दिशा – निर्देशन में विद्यालय की दीवार – पत्रिका “नवांकुर” का संपादन एवं प्रकाशन किया गया। हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जगदीश सिंह बोरा जी द्वारा दीवार-पत्रिका का विमोचन किया गया। पत्रिका के निर्माण,संपादन एवं प्रकाशन में विद्यालय के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओ एवं छात्र-छात्राओ का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ । विद्यालय में आयोजित हिन्दी दिवस के कार्यक्रम में विद्वान शिक्षक- शिक्षिकाओ एवं छात्र-छात्राओ ने अपने विचार एवं स्वरचित कवीताओ का वाचन किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय द्वारा सफल कार्यक्रम हेतु सभी का आभार व्यक्त किया।