
ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का पार्थिव शरीर लंदन पहुंच चुका है और वहां पर महारानी एलिजाबेथ को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी लोग जुटने लगे हैं।पार्थिव शरीर लंदन पहुंचने के बाद आगामी 19 सितंबर को लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा जिसमें 500 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि समेत बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे।
बता दें कि बीते मंगलवार को महारानी का ताबूत रायल एयरफोर्स के विशेष विमान से स्कॉटलैंड से लंदन लाया गया जिसके बाद आज बुधवार की शाम तक उनका पार्थिव शरीर वेस्टमिंस्टर हॉल में रखा जाएगा तथा आगामी 19 सितंबर को लोग उनके अंतिम दर्शन कर पाएंगे। बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद वहां के नए राजा चार्ल्स तृतीय ने आयरलैंड पहुंचकर वहां के लोगों के लिए कल्याणकारी काम करते रहने का संकल्प लिया और उन्होंने इस दौरान अपनी मां एलिजाबेथ द्वितीय को याद किया तथा कहा कि मैं अपना कर्तव्य लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए करूंगा। बता दें कि बीते 8 सितंबर 2022 को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया हालांकि उनके निधन और अंतिम संस्कार के बीच काफी लंबा समय रखा गया है मगर आज उनके ताबूत को लंदन के वेस्टमिंस्टर हॉल में रख दिया जाएगा जिसके बाद आगामी 19 सितंबर को उनका अंतिम संस्कार भी हो जाएगा।
इस दौरान यह भी बता दें कि यूक्रेन संकट का असर महारानी एलिजाबेथ के अंतिम संस्कार पर भी पड़ रहा है। उनके अंतिम संस्कार में रूस, बेलारूस और म्यांमार को आमंत्रित नहीं किया गया।
