UKSSSC:- परीक्षा लीक करने के मामले में दो अन्य आरोपी गिरफ्तार…. अभ्यर्थियों को पहुंचाया था नकल केंद्र

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में यूकेएसएसएससी परीक्षा लीक करने के मामले में एसटीएफ द्वारा अब आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। एसटीएफ एक के बाद एक आरोपी पर शिकंजा कस रही है।इसी दौरान एसटीएफ द्वारा दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन आरोपितों की पहचान विकास कुमार निवासी आलमपुर रेहड़ धामपुर बिजनौर और संजीव कुमार निवासी मुरादाबाद के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक इन दोनों आरोपितों का संबंध केंद्रपाल से था तथा यह दोनों केंद्रपाल के संपर्क में थे। इन दोनों आरोपितों ने मिलकर अभ्यार्थियों को धामपुर स्थित नकल केंद्र पहुंचाने का कार्य किया फिलहाल एसटीएफ पूछताछ करके इन दोनों के संपर्कों को खंगाल रही हैं। बता दें कि वर्तमान समय में एसटीएफ द्वारा तीन मुकदमों की विवेचना की जा रही है इनमें अब तक कुल 42 आरोपितों को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। युकेएसएसएससी परीक्षा लीक करने के मामले में उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगर निवासी सैयद सादिक मूसा जो कि मास्टरमाइंड है वह अभी भी फरार चल रहा है। एसटीएफ द्वारा मूसा पर 200000 रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है। जानकारी के मुताबिक सैयद सादिक मूसा अपने एक साथी योगेश्वर राव के साथ नेपाल चला गया है तथा एसटीएफ द्वारा उसकी गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।