अल्मोड़ा। आज दिनांक 13 सितंबर 2022 को मंगलवार के दिन अल्मोड़ा के पांडेखोला बाईपास के पास डंपर चालक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें एक 9 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई जबकि पिता और पुत्री की जान बाल- बाल बची है।
दरअसल मामला यह है कि आज मंगलवार की सुबह पिता के साथ 9 वर्षीय निर्मल स्कूल जा रहा था तथा साथ में उसकी 4 वर्षीय बहन भी थी पिता आनंद सिंह दोनों को बाइक से स्कूल छोड़ने जा रहे थे तभी अल्मोड़ा पांडेखोला बाईपास के पास एक डंपर ने पीछे से आकर बाइक को टक्कर मार दी उसी दौरान निर्मल सिंह पुत्र आनंद सिंह बाइक से गिर गया और निर्मल के पिता आनंद सिंह तथा छोटी बहन भी इस हादसे की चपेट में आ गए तभी स्थानीय लोगों की मदद से इन्हें बेस अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने 9 वर्षीय बच्चे निर्मल सिंह को मृत घोषित कर दिया और इस हादसे में निर्मल के पिता तथा 4 वर्षीय बहन की जान बाल-बाल बच पाई है। इस घटना के बाद पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है।