अब उत्तराखंड में भी मदरसों का सर्वे, इन मदरसों की मान्यता होगी रद्द

देहरादून| उत्तराखंड में भी उत्तर प्रदेश की तरह सरकारी सहायता प्राप्त मदरसों का सर्वे किया जाएगा| सीएम धामी ने कहा कि ऐसा करना जरूरी है| पत्रकार वार्ता के दौरान एक प्रश्न के उत्तर में यह बात मुख्यमंत्री ने कहीं|


बताते चलें कि सोमवार को उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने सरकारी सहायता प्राप्त मदरसों का सर्वे करने की बात कही थी| उत्तराखंड में वक्फ बोर्ड के अंतर्गत 103 मदरसे हैं, जबकि मदरसा बोर्ड के अधीन 419|
इन सभी को सरकारी सहायता मिलती है| वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि सर्वे की शुरुआत वक्फ बोर्ड के अधीन संचालित मदरसों से होगी|
बजट का दुरुपयोग करने वाले मदरसों की मान्यता रद्द कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही होगी| जबकि बेहतर कार्य करने वाले मदरसे प्रोत्साहित किए जाएंगे|
कहा कि मदरसों को सरकारी बजट खपाने का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा| उन्होंने कहा कि हमारी नियत साफ है| हम मदरसों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा के पक्षधर हैं|