प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंच चुके है। प्रधानमंत्री की यह पांचवीं केदारनाथ यात्रा है। सर्वप्रथम अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
बताया जा रहा है, कि आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा 12 फीट लंबी व 35 टन वजन वाली है जिसे मैसूर स्थित मूर्तिकारों द्वारा बनाया गया है। 2013 में आई आपदा के कारण आदि गुरु शंकराचार्य की मूल प्रतिमा बह गई थी जिसका पुनर्निर्माण किया गया है। यह प्रतिमा मंदिर के पीछे व समाधि स्थल के मध्य बनाई गई है। इसके अलावा बताया जा रहा है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 400 करोड़ की धनराशि से भी अधिक कार्यों का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ में लगभग 3 घंटे तक रुकेंगे केदारनाथ में वे कड़ी सुरक्षा के बीच रहेंगे।
प्रशासन द्वारा उनकी सुरक्षा का पूरा इंतजाम कर लिया गया है। व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को केदारनाथ जाकर प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियों का भी जायजा लिया।