ब्रह्मास्त्र ने मचाया धमाल…… 2 दिन के अंदर डेढ़ सौ करोड़ के पार पहुंची फिल्म

नई दिल्ली। बीते शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ब्रह्मास्त्र ने विश्व बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है रिलीज होने के 2 दिनों में ही फिल्म ने विश्व बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ से अधिक की कमाई करी है।फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी द्वारा इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इस बारे में जानकारी दी गई हैं इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि”वर्ल्ड वाइड 2 डेज बॉक्स ऑफिस ग्रॉस ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा 160 करोड़ रुपए।”इसके साथ ही उन्होंने प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया है और कहा है कि सिनेमाघरों में इस सप्ताह प्यार और प्रकाश की बरसात हुई हैं।

इसी के साथ सोशल मीडिया पर अयान मुखर्जी की पोस्ट भी तेजी से वायरल हो गई जिसे केवल 1 घंटे के अंदर 22000 से ज्यादा लाइक और 826 से ज्यादा कमेंट मिले हैं। ब्रह्मास्त्र में रणवीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन ने अहम भूमिका निभाकर जान डाल दी है। फिल्म ने रिलीज के दिन 75 करोड़ की कमाई की और दूसरे दिन 85 करोड़ रुपए कमाए हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि वीकेंड के चलते फिल्म की कमाई में और अधिक बढ़ोतरी हो सकती हैं। इस फ़िल्म में 4500 से अधिक वीएफएक्स का प्रयोग हुआ है जो कि एक रिकॉर्ड है।