![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य में इन दिनों बच्चा चोरी की खबरें काफी तेजी से फैल रही हैं और इसी शक में कई लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं भी सामने आई हैं। बता दें कि बच्चा चोरी होने की अफवाह इंटरनेट मीडिया पर फैलाई जा रही है जिसे देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार द्वारा कुछ निर्देश दिए गए हैं जो कि इस प्रकार हैं। उत्तराखंड में यदि किसी ने भी बच्चा चोरी की अफवाह फैलाई तो उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम यानी कि एनएसए के तहत कार्यवाही होगी इस बात के संकेत डीजीपी अशोक कुमार द्वारा दिए गए हैं। उनका कहना है, कि इंटरनेट मीडिया पर इस तरह की अफवाह फैलाने से लोक व्यवस्था भंग हो सकती हैं और इसमें एनएसए तक की कार्यवाही संबंधित के खिलाफ हो सकती हैं।
दरअसल हुआ यह कि कुछ दिनों पहले हरिद्वार जिले के भगवानपुर में दो युवक और एक युवती स्मैक खरीदने के लिए आए थे और तभी उन्हें ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर घेर लिया तथा उनकी खूब पिटाई कर दी तभी भगदड़ मचने पर गांव में पुलिसकर्मी पहुंचे और तीनों को अपने साथ ले जाने लगे जिस पर पुलिस कर्मियों के साथ भी ग्रामीणों ने हाथापाई की। जिसके बाद पुलिस गांव से उन दो युवकों और एक युवती को अपने साथ ले आई। बता दे कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के काली नदी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सिरचंदी गांव में स्मैक का कारोबार काफी अधिक मात्रा में होता है यह गांव स्मैक का अड्डा है जहां पर पुलिस कई आरोपियों को गिरफ्तार भी कर चुकी हैं मगर अभी भी यहां पर स्मैक का व्यापार चलता है इसलिए देर शाम को एक युवती तथा दो युवक भी उस गांव में स्मैक लेने के लिए पहुंच गए और उनकी हरकतों को देखकर ग्रामीणों को उन पर शक हुआ। उन्होंने उन तीनों को बच्चा चोर समझ लिया जिसके बाद सभी ने मिलकर घेराबंदी शुरू की तथा उन्हें जमकर पीटा।इस घटना को देखते हुए तथा राज्य में शांति व्यवस्था बनाने के लिए डीजीपी अशोक कुमार द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि यदि किसी ने भी इंटरनेट मीडिया पर ऐसी अफवाहें फैलाई तो उसके खिलाफ एनएसए के तहत कार्यवाही की जाएगी।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)