अल्मोड़ा:-चेकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद की 19 पेटी अवैध शराब….. आरोपी फरार

अल्मोड़ा। जिले में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और इस अभियान के दौरान पुलिस यातायात चेकिंग भी कर रही हैं। इस चेकिंग अभियान के दौरान लमगड़ा पुलिस को बीते शुक्रवार की शाम एक कार से 19 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। हालांकि इस मामले में आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल हुआ जिसके बाद पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस आरोपी चालक को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही हैं।

जानकारी के मुताबिक लमगड़ा क्षेत्र में चेकिंग अभियान के दौरान मेरधुरा से आ रहे वाहन यूपी 02 डी 3565 मारुति 800 को पुलिस द्वारा रोका गया और चालक ने अंधेरे का फायदा उठाया तथा वहां से फरार हो गया पुलिस ने जब वाहन की चेकिंग की तो वाहन से पुलिस को करीब 72,960 रुपए की 19 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने शराब को सीज कर दिया है तथा आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।