
उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग के बाद अब पर्यटक स्थल चोपता और तृतीय केदार तुंगनाथ क्षेत्र में भी qr-code लगे पानी की बोतलें और खाने का सामान बिकेगा| यात्री बिना क्यूआर कोड लगी बोतल और खाने का सामान नहीं ले जा सकेंगे|
प्रशासन व्यापार मंडल और रिसाइकिल संस्था 15 अक्टूबर से इसे लागू करेगा| यह कदम प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए उठाया गया है|
बताते चलें कि बनियाकुंड से चंद्रशिला तक बारामास पर्यटक पहुंचते हैं जबकि ग्रीष्मकाल में तृतीय केदार के दर्शन के लिए अधिक संख्या में यात्री आते हैं और प्लास्टिक कचरा यही छोड़ जाते हैं| जिससे निजात पाने के लिए तहसील प्रशासन ने व्यापार संघ चोपता और हैदराबाद की रिसाइकिल संस्था के साथ संयुक्त कार्ययोजना बनाई है|
बनियाकुंड से तुंगनाथ तक 70 दुकानदारों के साथ अनुबंध किया गया है जिनके पास qr-code लगे पेय और खाद्य पदार्थ होंगे| उक्त सामान खरीदने पर 10 रुपये अतिरिक्त लिए जाएंगे और डिपोजिट सेंटर पर प्लास्टिक का सामान लौटा देने पर पैसे वापस कर दिए जाएंगे|

