साल 2022 में एशिया कप श्रीलंका ने अपने नाम कर लिया है। एशिया कप 2022 के सुपर 4 के आखिरी मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर यह कप अपने नाम किया। बता दें कि पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यह आखिरी मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका मैच ने टॉस जीता और टॉस जीतने के साथ-साथ मैच भी जीत ली उन्होंने टॉस जीतने के बाद सबसे पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बता दें कि श्रीलंका के बेहतरीन गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान की टीम बिखरती रही और 20 ओवरों में 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका ने सुपर का 4:00 का यह आखिरी मुकाबला 5 विकेट से जीता। श्रीलंका की पारी का पहला विकेट कुसल मेंडिस के रूप में गिरा उन्हें गोल्डन डक पर मोहम्मद हसनैन ने कैच आउट करवा दिया। श्रीलंका के दूसरे बल्लेबाज भी डक पर आउट हुए हैं। और वहीं दूसरी तरफ एशिया कप का पहला मैच खेलने वाले उस्मान कादिर ने भानुका राजपक्षे को 24 रन पर आउट कर दिया लेकिन फिर भी पथुम निसानका ने अर्ध शतक जमा दिया और श्रीलंका के खिलाड़ियों ने 17 ओवरों में 124 रन बनाकर एशिया कप का फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया।
वहीं पाकिस्तान का पहला विकेट मोहम्मद रिजवान के रूप में गिरा उन्होंने 14 रन बनाए और वह प्रमोद मधुशान की गेंद पर आउट हो गए। फखर जमां भी 13 रन बनाकर आउट हो गए और टीम के कप्तान बाबर आजम ने 29 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली और आउट हो गए बाबर आजम को हसरंगा ने क्लीन बोल्ड किया। वहीं इफ्तिखार अहमद ने 13 रनों की पारी खेली और उन्हें भी हंसरंगा ने क्लीन बोर्ड कर दिया। इसके साथ ही श्रीलंका ने एशिया कप का फाइनल मुकाबला अपने नाम कर एशिया कप 2022 की ट्रॉफी जीत ली।