Uttarakhand- कुमाऊं के इन जिलों में आज होगी बारिश…… जानिए कब तक सक्रिय रहेगा मानसून

हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में आज दिनांक 10 सितंबर 2022 को शनिवार के दिन बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि कुमाऊं में सुबह-शाम पारा लुढ़कने लगा है और क्षेत्र में आज से फिर एक बार दक्षिण- पश्चिमी मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग द्वारा दक्षिण पश्चिमी मानसून के सक्रिय रहने की संभावना आगामी 12 सितंबर 2022 तक जताई गई है। 10 सितंबर 2022 से 12 सितंबर 2022 तक कुमाऊं मंडल के कई स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि इन दो-तीन दिनों में कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में हल्की तो कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती हैं तथा राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज दिनांक 10 सितंबर 2022 को कुमाऊं के नैनीताल ,चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है जिसके लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस दौरान मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा कहा गया है कि संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन, चट्टान गिरना, मार्ग अवरुद्ध होने जैसी समस्याएं भी आ सकती हैं इसलिए जहां पर नदी- नाले हो या फिर भूस्खलन वाला क्षेत्र हो लोगों को वहां पर जाने से बचना चाहिए। बारिश के कारण अब कुमाऊं के क्षेत्रों का पारा लुढ़कने लगा है हल्द्वानी में भी बीते गुरुवार को हुई बारिश के कारण पारे में गिरावट देखने को मिली है।