महारानी एलिजाबेथ के निधन पर भारत में इस दिन होगा राष्ट्रीय शोक…. गृह मंत्रालय ने की घोषणा

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से पूरा ब्रिटेन दुख में डूबा हुआ है और इसके साथ ही दुनिया भर के कई नेता और बड़ी हस्तियां भी महारानी एलिजाबेथ के निधन पर काफी दुखी हैं। इसी दौरान भारत में गृह मंत्रालय ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है भारत में आगामी 11 सितंबर 2022 को 1 दिन का राष्ट्रीय शोक होगा। गृह मंत्रालय द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। गृह मंत्रालय द्वारा आदेश जारी करते हुए कहा गया है, कि दिवंगत गणमान्य व्यक्ति के सम्मान में भारत सरकार ने फैसला किया है कि आगामी 11 सितंबर को पूरे देश में राष्ट्रीय शोक होगा और राष्ट्रीय शोक के दिन भारत में उन सभी भवनों पर जहां पर नियमित रूप से तिरंगा फहराया जाता है वहां पर फहराया जाएगा मगर कोई भी अधिकारिक कार्यक्रम नहीं होगा।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर दुख व्यक्त किया गया है। उन्होंने शोक जताते हुए ट्वीट किया है कि “मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को कभी नहीं भूलूंगा और हमारे समय के एक दिग्गज के रूप में महारानी एलिजाबेथ को याद किया जाएगा। उन्होंने अपने राष्ट्र के लोगों को प्रेरक नेतृत्व प्रदान किया और सार्वजनिक जीवन में गरिमा तथा शालीनता का परिचय दिया उनके निधन से मैं दुखी हूं इस दुख की घड़ी में मेरे विचार उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं”। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन 96 वर्ष की आयु में स्कॉटलैंड के बाल्मोरल महल में हुआ वहीं पर उन्होंने अंतिम सांस ली और ब्रिटिश राजशाही में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली शासक भी वह रह चुकी हैं।