होटल बुकिंग के लिए बेहतर डील -: अब फ्लिपकार्ट पर होटल बुकिंग की सुविधा भी, पढ़ें पूरी खबर

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट में अपने कारोबार का विस्तार किया है| एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अपना खुद का होटल बुकिंग फीचर लॉन्च किया है| इसमें होटल बुकिंग के लिए बेहतर डील मिलेगी| खास बात यह है कि यात्रा के अनुभवों को बजट के अनुकूल बनाने के लिए कंपनी ईएमआई की सुविधा भी देगी| रिपोर्ट में कहा गया है कि नई होटल बुकिंग सुविधा के साथ फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को 3 लाख घरेलू और विदेशी होटलों के माध्यम से बुकिंग कराने की अनुमति देगी| इसके लिए कंपनी ने डिजिटल कॉमर्स में विस्तार करने के लिए ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी क्लियरट्रिप को खरीदा है| यह सुविधा ग्राहकों को बेहतर अनुभव और बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए है| फ्लिपकार्ट की इस नई सुविधा के लिए उपभोक्ताओं को कहीं और नहीं जाना पड़ेगा| होटल की बुकिंग भी फ्लिपकार्ट के मूल्य ऐप पर ही मिल जाएगी| यह नया प्लेटफार्म एक मैसेजिंग एप की तरह बेहतर अनुभव देगा|