*देवभूमि साइबर हैकाथोन का समापन,अरविंद और गौतम बने विजेता*

देहरादून ।उत्तराखंड पुलिस और IIT रुड़की द्वारा आयोजित देवभूमि साइबर हैकाथॉन-2022 का कल समापन हुआ। साइबर सुरक्षा में क्षमता निर्माण एवं ज्ञान विनिमय को बढ़ावा देने के लिए IIT रुड़की, ITDA और STF के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) हुआ।

श्री कृष्ण कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कोयंबटूर, तमिलनाडु की टीम ब्रेक प्वाइंट के अरविंद हरिहरन व गौतम देवभूमि साइबर हैकाथॉन-2022 के विजेता बने।इस अवसर पर श्री Ashok Kumar IPS, DGP Sir ने कहा कि उत्तराखण्ड में स्मार्ट पुलिस की पहल साइबर अपराध को कम करने में मदद करेगी। तकनीक पर बढ़ती निर्भरता के साथ साइबर सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बन गई है।

आईआईटी रुड़की ने हैकाथॉन के आयोजन के लिए उत्तराखण्ड पुलिस के साथ साझेदारी की, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते पहचान कर इस पर कार्यवाही की जा सके। इसके अलावा साइबर सुरक्षा में आपसी सहयोग के साथ IIT और ITDA भी भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत स्वदेशी सॉफ्टवेयर टूल्स के निर्माण पर काम करेंगे।