![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में यूकेएसएसएससी पेपर लीक करने के मामले में एसटीएफ द्वारा कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है इस बार एसटीएफ ने उधम सिंह नगर में पैरामेडिकल कॉलेज के संचालक पर शिकंजा कसा है और अब तक इस मामले में कुल मिलाकर 35 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।परीक्षा पत्र लीक करने के मामले में गिरफ्तारियों का दौर जारी है और इस मामले में एसटीएफ कई बड़े-बड़े लोगों पर शिकंजा कस रही हैं। इस बार एसटीएफ के हत्थे पैरामेडिकल कॉलेज का संचालक चढ़ गया है इसके साथ ही मामले में अन्य आरोपितों के नाम भी सामने आ रहे हैं।
बता दें कि आज दिनांक 7 सितंबर 2022 को बुधवार के दिन एसटीएफ द्वारा जसपुर उधम सिंह नगर निवासी संदीप शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। संदीप शर्मा ने कई अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र हल कराया था और आरोपी संदीप शर्मा जसपुर और ठाकुरद्वारा में आयुर्वेदिक और पैरामेडिकल समेत तीन कॉलेज चलाता है। पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के मुताबिक संदीप शर्मा द्वारा नकल कराए गए दो दर्जन के करीब छात्रों को एसटीएफ ने चिन्हित किया है। इसके अलावा इस मामले का मास्टरमाइंड सादिक मूसा निवासी अंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश पर 2 लाख और उसके साथी योगेश्वर राव पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)